मथुरा। जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में हादसा हो गया. शुक्रवार रात करीब 2 बजे श्रद्धालु मंगल आरती के लिए पहुंचे हुए थे. इसी दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दम घुटने की वजह से दोनों की मौत होना बताया जा रहा है. वहीं 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया. इसके बाद ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार हुआ. इस दौरान कपाट बंद थे. भक्त मंदिर के आंगन में इकट्ठा होते रहे. 1.45 बजे कपाट दोबारा खोले गए. इसके बाद 1.55 बजे मंगल आरती शुरू हुई. मंदिर के आंगन में एक साथ करीब 800 भक्त आ सकते हैं. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां क्षमता से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए. भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा.
व्यवस्था बिगड़ती देख श्रद्धालुओं को बाहर निकाला किया
सांस लेने में दिक्कत होने के बाद रेस्क्यू टीम दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय DM, SSP, नगर आयुक्त समेत पुलिस बल मौजूद था. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अफसर अपने परिवार के लोगों को मोबाइल पर VIP दर्शन कराते हुए दिख रहे हैं. अफसर छत पर बनी बालकनी में हैं, जबकि नीचे भक्त, धक्का देकर अंदर आने का प्रयास कर रहे हैं. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस और PAC के जवानों ने बेहोश हो रहे लोगों को मंदिर से निकालना शुरू किया. जिसके बाद श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा गया.
यहां नहीं है मंगल आरती की परंपरा
जानकारी के मुताबिक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगल आरती की परंपरा नहीं है. यहां ठाकुर जी बाल स्वरूप में हैं और रात को निधिवन में रास रचाने जाते हैं. इसलिए सुबह उन्हें उठाया नहीं जाता. ठाकुरजी की मंगल आरती साल में सिर्फ एक बार जन्माष्टमी के दिन होती है. इस दिन कान्हा ठाकुर बनकर रात में भक्तों को दर्शन देते हैं. हादसे के वक्त भी 1:55 बजे मंगल आरती हो रही थी. इसके बाद कुछ समय के लिए पट बंद किए गए थे. इस दरम्यान क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें:
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक