अजय नीमा, उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन में कोहरे ने दो की जान ले ली। दरअसल, बाबा महाकाल के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा हो गया। तेलंगाना से आ रही एक ‘तूफान’ गाड़ी नागझिरी थाना क्षेत्र के चंदेश्वरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह के घने कोहरे के कारण हुआ। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवर सड़क पर खड़े ट्राले को देख नहीं पाया और गाड़ी सीधे ट्राले में जा घुसी। इस भीषण भिड़ंत में ड्राइवर और उसके बगल में बैठे एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे, जो तेलंगाना से उज्जैन और फिर यहां से अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले थे।
ये भी पढ़ें: महाकाल की भक्ति में लीन हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर: भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद, नंदी हॉल से किए दर्शन
इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। अन्य चार घायलों का इलाज उज्जैन के जिला अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: 6 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिशूल-सूर्य अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


