रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिन बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच खबर आ रही है कि मुंगेली जिले के लोरमी से दो लोगों ने खुद को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का प्रत्याशी बताकर नामांकन फॉर्म भरा है. वहीं जोगी कांग्रेस ने लोरमी के मनीष त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. नाम निर्देशन में जमा किए गए फॉर्म A और फॉर्म B में कूटरचना करने की शिकायत की गई है. Read More- रायपुर उत्तर में दिलचस्प हुआ मुकाबला : भाजपा नेत्री सावित्री जगत और कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
बताया जा रहा है कि लोरमी विधानसभा से जोगी कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बताते हुए सागर सिंह और मनीष त्रिपाठी ने नामांकन भरा है. इस मामले में जोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पदाधिकारी समेत कलेक्टर और एसपी को शिकायत करते हुए मनीष त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शिकायत में दावा किया गया है कि मनीष त्रिपाठी जोगी कांग्रेस का सदस्य भी नहीं है. जोगी कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी और महासचिव महेश देवांगन की फर्जी हस्ताक्षर और पार्टी की फर्जी सील उपयोग करने का भी आरोप लगाया है. इधर सागर सिंह ने दावा किया है कि जोगी कांग्रेस ने मुझे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.
Jccj के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मनीष त्रिपाठी के खिलाफ आज फर्जी सील और साइन के बाद मुंगेली जिला निर्वाचन कार्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी से विधानसभा लोरमी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाया है. इस पर मनीष त्रिपाठी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अमित जोगी की ओर से जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है और अमित जोगी ने ही उन्हें फॉर्म दिया था. इसका उनके पास फोटो भी मौजूद है, जिसे उनकी ओर से मुंगेली निर्वाचन कार्यालय में जमा किया गया है. इसके बाद भी पार्टी की ओर से दिए बी फार्म को फर्जी बताया जा रहा है.
मनीष त्रिपाठी द्वारा जारी किया गया फोटो
उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सागर सिंह बैस का फॉर्म निरस्त होता है तो आपका फॉर्म स्टैंड रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तिलक देवांगन भी उनके नामांकन के दिन मुंगेली नामांकन रैली में शामिल हुए थे, यदि जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधानसभा के प्रत्याशी नहीं होते तो तिलक देवांगन उनके नामांकन रैली में क्यों आये? अमित जोगी का यह काम और आरोप सरासर गलत, फर्जी और शर्मनाक है. यदि शिकायत हुआ है तो दूध का दूध पानी का पानी कल हो जाएगा कि कौन फर्जी काम किया है और कौन फर्जी काम नहीं किया है.
देखिए शिकायत की कॉपी-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक