चतरा जिला में कुंदा थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव में घटित गोलीकांड मामले में जांच की जा रही है. चतरा के कुंडा थाना क्षेत्र के गेंद्रा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के पूर्व टॉप कमांडर और उसके साथियों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में टीएसपीसी के टॉप कमांडर देवेंद्र गंझू और उसका एक साथी चुरामन गंझू की मौत हो गई. टीएसपीसी के पूर्व कमांडर देवेंद्र गंझू अपने साथियों के साथ रविवार देर रात कुंडा पुलिस स्टेशन इलाके के गेंद्रा गांव स्थित श्याम भोक्ता और उनके साले गोपाल भोक्ता के घर पहुंचे. जहां देवेंद्र गंझू और श्याम भोक्ता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में देवेंद्र गंझू एवं चुरामन गंझू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि श्याम भोक्ता और गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल की जांच की.

श्याम भोक्ता और उसका साला गोपाल भोक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल गोपाल गंझू को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस वारदात को लेकर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा है कि इस फायरिंग में मारे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. मारे गए व्यक्तियों में एक दिवेंद्र गंझू और दूसरा चुरामन गंझु है.

देवेंद्र गंझू के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज है, वहीं घायल श्याम भोक्ता के विरुद्ध भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. श्याम वर्तमान में चतरा के चर्चित टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए का अभियुक्त भी है.

पलामू के पांकी इलाके में टीएसपीसी के हथियार की फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. इसी मामले की जांच एनआईए कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार अफीम के पैसे के बंटवारे और पूर्व के लेवी की रकम बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है. इसी विवाद में फायरिंग हुई. मामले में पुलिस ने जख्मी गोपाल गंझू से भी पूछताछ की है.

मारे गए दिवेंद्र और श्याम के बीच पुराना रंजिश चल रहा था. दोनों पूर्व में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन में शामिल रहे हैं और दोनों के विरुद्ध अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं. पुरानी रंजिश को लेकर ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई है. पुलिस घटना के हर संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है. पुलिसिया जांच और एफएसएल रिपोर्ट के बाद घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा. सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी, चतरा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m