पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। कहते हैं न कि जब मौत लिखी होती है, तो उसे भगवान भी नहीं बचा सकते हैं. ठीक ऐसा ही हुआ तातू राम के साथ. डॉक्टर ने इलाज कर उसे नई जिदंगी दे दी, लेकिन सड़क हादसे में भगवान भी उसे नहीं बचा सके. दरअसल नेशनल हाइवे 130सी में तेज रफ्तार बोलेरो साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार ख़िरसिंधू रावत और बोलेरो में सवार तातूराम रावत की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों को हल्कि चोटें आई है.

जानकारी के मुताबिक नवागुड़ा के रहने वाला तातू राम रावत बुखार से पीड़ित था. परिवार के साथ इलाज करवाकर भवानीपटाना जाना था.  तातू राम के अलावा बोलेरो में पत्नी, बेटे व परिवार के 6 सदस्यों के साथ किराए के बोलेरो क्रमांक ओडी 08, A 8755 से घर के लिए रवाना हुए. देवभोग से पहले पड़ने वाले करचिया तालाब के पास एक साइकिल सवार सड़क के बीचों बीच आ गया और बोलेरो साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया.

इस हादसे में तातू राम की मौके पर मौत हो गई और खूटगांव निवासी साइकिल सवार ख़िरसिंधू रावत गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 के जरिए ओड़िसा के धरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है.

उप निरीक्षक नरेंद्र साहू ने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया गया है. धारा 279, 337, 104 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.