रायपुर- रिश्वतखोरी के मामले में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के जीएम वीरेंद्र जैन पर हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद अब सियासत भी गर्मा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के दामन पर एक और दाग लग गया है.
बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पास इस बात के प्रमाण है कि वीरेंद्र जैन की टेलीफोन रिकार्डिंग में यह बात स्पष्ट तौर पर कही गई थी कि कमीशनखोरी का दो प्रतिशत बंगले पहुंचाया जाता है. भूपेश बघेल ने पूछा कि ये बंगला किसका है ? यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नान घोटाले की तरह इस मामले में भी एसीबी सरकार के दामन में लगे दाग को छिपाने की कोशिश में लग गई है.
भूपेश बघेल ने कहा कि जानकारी यह भी मिली है कि एसीबी की पूछताछ के दौरान भी वीरेंद्र जैन ने यही कहा है कि रिश्वत की दो फीसदी रकम बंगले पहुंचाई जाती है, लेकिन बताया जा रहा है कि बंगले की जगह रिकार्ड में अन्य जगह लिख दिया गया है. उन्होंने कहा कि रायगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कमीशनखोरी बंद किए जाने की बात कही थी. लेकिन यह अब भी बदस्तूर जारी है. स्वास्थ्य विभाग में तो कमीशनखोरी की छूट दे दी गई है.