रमेश सिन्हा,पिथौरा(महासमुन्द). अज्ञात लूटेरों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम दे डाला, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. जब तक पुलिस लूट की जानकारी लगी लूटेरे शहर पार कर चुके थे. रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन सवार व्यक्तियों ने दो पेट्रोल पंप से करीब 2 लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने वाहन को देखकर उनका पीछा जरूर किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला सका. वहीं आज सुबह पिथौरा थाना क्षेत्र के सेवइयां कला कौडिया मार्ग पर पुलिस ने वाहन को लवारिस हालत में बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. मंगलवार रात को कुछ व्यक्तियों ने स्कॉर्पियों में सवार होकर पेट्रोल पंप पर आए. डभरा के पेट्रोल पंप में रात करीब 12 बजे आए और 60 हजार की लूट कर फरार हो गए. उसके बाद सारंगढ़ में डीजल डलाने के बहाने रात करीब साढ़े तीन बजे 1 लाख 50 हजार रूपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इस तरह अज्ञात लूटेरों ने कुल मिलाकर करीब 2 लाख रुपए की लूट की है.
हालांकि घटना की जानकारी लगने के बाद रायगढ़ पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने इनका पीछा किया, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं मिल सका. जिसके बाद पिथौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन को लवारिस हालत में बरामद किया है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस लूटेरों की पहचान के लिए सराईपाली टोल नाके में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.