मध्यप्रदेश में शिक्षा के मंदिर की (temple of education in MP) दो गंदी तस्वीर सामने आई है। जहां एक स्कूल में छात्राओं (girl students) से गंदी हरकत (misbehaved) करने वाले प्राचार्य (principal) की पिटाई हो गई, वहीं दूसरे मामले में अश्लील गानों पर डांस करवाकर स्कूल को डांस क्लब (Dance club)बना दिया गया। दोनों मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Video viral) हो गया है।

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। उनकी गंदी हरकतों की खबर पालकों को लगने पर बड़ी संख्या में महिला स्कूल पहुंची और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान गंदी हरकतों से परेशान छात्राओं ने भी महिलाओं का साथ दिया। स्कूल के भीतर शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Read More: दुनिया देखेगी BJP के संगठन का ‘दम’! MP पहुंचा तंजानिया का डेलीगेट्स, CCM के वाइस चेयरमैन बोले- बीजेपी स्कीम का अध्ययन कर वहां भी लागू करेंगे

जानकारी के अनुसार मामला जावद थाना क्षेत्र के नयागांव का है। स्कूल का शिक्षक (प्राचार्य) छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था। मामला हद से ज्यादा बढ़ी तो छात्राओं ने इसकी सूचना परिजनों को दी। फिर क्या था छात्राओं की माताएं स्कूल पहुंची और शिक्षक की जबरदस्त खैरियत ली। पिटाई के बाद आरोपी शिक्षक को छात्रों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं मिली है।

दुर्गेश यादव, त्योंथर। गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों ने स्कूल को डांस क्लब बनाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों और शिक्षकों की मौजूदगी में छात्र छात्राओं द्वारा आपत्तिजनक नृत्य (डांस) का वीडियो सामने आया है। बताया जाता है कि कार्यक्रम में देश भक्ति गाने के बदले अश्लील गानों पर डांस करवाया गया है। इस दौरार मौजूद लोग असहज महसूस कर रहे थे। मामला जवा विकासखण्ड के भंडरा माध्यमिक विद्यालय का बताया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग शिक्षकों की इस हरकतों की निंदा कर रहे है।

MP Politics: CM शिवराज बोले- कांग्रेस फिर झूठे वादे करने लगी, अब कमलनाथ से लगातार सवाल पूछूंगा, पूर्व CM ने पलटवार में कहा- सवाल बचाकर रखिए, कुर्सी से हटते ही पूछने का समय मिलेगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus