रमेश बत्रा,तिल्दा नेवरा। रायपुर के तिल्दा नेवरा के पास देर रात बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है. जिस समय यह रेल हादसा हुआ है, दोनों गैंगमैन कर्मचारी पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. अब इस घटना में लापरवाही किसकी है ?

जानकारी के मुताबिक बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 15232 करीब 12 बजे के बाद रायपुर से रवाना हो जाती है, लेकिन बीती रात ट्रेन लेट थी. जिस वजह से करीब 3 बजे सिनोधा-खपरीकला के बीच ड्यूटी में तैनात दो गैंगमैन बिलासपुर निवासी पंकज कुमार रावटे (39 वर्ष) और बिहार निवासी विनीत कुमार (33 वर्ष) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन दोनों कर्मचारियों की ड्यूटी सोमवार की रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक की थी. घटना को लेकर रेल्वे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है. कर्मचारियों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ट्रेडमेन एसोसिएशन रायपुर मंडल के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि ट्रेडमेन एसोसिएशन रायपुर मंडल इस घटना की कड़ी निंदा करता है. साथ ही घटना की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दफा से इस रेलवे ट्रैक पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने की मांग की जाती रही है, लेकिन प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया है.