नई दिल्ली। उत्तराखंड की दो मशहूर हस्तियों शहीद केसरी चंद और मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा के सम्मान में दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा में दो सड़कों का नामकरण किया गया. अपनी कविताओं और गीतों के माध्यम से कुमाऊँ के सौन्दर्य और संघर्षों की झलक दिखाने वाले और कुमाउँनी, गढ़वाली, जौनसारी अकादमी दिल्ली के पहले उपाध्यक्ष हीरा सिंह राणा और स्वतंत्रता संग्राम में आजाद हिन्द फौज के सिपाही के रूप में ब्रिटिश हुकूमत को नाकों चने चबवा देने वाले अमर शहीद वीर केसरी चन्द्र के सम्मान में वेस्ट विनोद नगर वार्ड में रविवार को दो रोड का नामकरण किया गया.
street naming
सड़क का नामकरण

BIG BREAKING: कांग्रेस के आलाकमान ने पंजाब के नए CM की घोषणा की, रंधावा नहीं ये होंगे मुख्यमंत्री

हुआ दो सड़कों का नया नामकरण

 

वेस्ट विनोद नगर वार्ड में सी-ब्लॉक मार्ग नं. 4 ब्लॉक सी लोकगायक हीरा सिंह राणा मार्ग और विनोद नगर रेड लाइट से सिल्वर लाइन अस्पताल तक स्थित रोड अब अमर शहीद वीर केसरी चन्द्र मार्ग के नाम जाना जाएगा. इन दोनों मार्गों का नामकरण उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, वेस्ट विनोद नगर वार्ड की निगम पार्षद गीता रावत और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ.

Road in the name of Amar Shaheed Veer Kesari Chand
अमर शहीद वीर केसरी चंद के नाम पर मार्ग

Man Arrested For Duping Job Candidates Of Rs 2.4 Crore

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ”हीरा सिंह राणा जी की कविताएं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेंगी. उन्होंने जो लिखा है, वो देश के काम आने वाला है. हीरा सिंह राणा जी के गीत कुमाऊँ के सौन्दर्य के साथ-साथ पहाड़ों के संघर्षों का चित्र प्रस्तुत करते हैं. पहाड़ का दर्द, पहाड़ों में फैले भेदभाव, सुविधाओं की कमी से लोगों का पलायन के मुद्दों को हीरा सिंह राणा जी ने बहुत प्रखरता के साथ उठाया है. उन्होंने कहा कि मशहूर लोक गायक हीरा सिंह राणा जी अपने लोकगीतों के जरिए लोगों को हर मुसीबत का सामना बहादुरी के साथ करने हौसला देते थे”.

डर्टी पिक्चर के ‘राज’ की बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने भी कसा शिकंजा, कुंद्रा के कई और राज आएंगे सामने

उनके गीत आने वाली पीढ़ियों को देंगे प्रेरणा- सिसोदिया

उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को फक्र होगा कि हमारे बीच ऐसे महाकवि रहते थे. सिसोदिया ने कहा कि हीरा सिंह राणा जी ने अपनी कविताओं को कुमाउँनी भाषा में लिखा, लेकिन अब उसका हिंदी अनुवाद भी हुआ है. इससे हिंदी भाषी लोगों को भी Ghकुमाऊँ की संस्कृति और सौंदर्य को समझने का मौका मिलेगा.

Nikola Selakovic Arrives India Today

सिसोदिया ने शहीद वीर केसरी चंद को किया याद

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की हिन्द फौज के सिपाही अमर शहीद वीर केसरी चंद जी ने मात्र 24 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई में अपनी आहुति दे दी. हमारे इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. ऐसे अमर शहीदों के बलिदान को लोग न भूलें, इसलिए विनोद नगर रेड लाइट से सिल्वर लाइन अस्पताल तक स्थित रोड अब अमर शहीद वीर केसरी चंद मार्ग के नाम जाना जाएगा, ताकि युवा और आने वाली पीढ़ी शहीद केसरी चंद जी और उनके काम से प्रेरणा ले सकें और उनमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा हो. लोग जब इस मार्ग से गुजरें, तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो सके. ये हमारे अमर शहीद सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

2-Years-Old Child Found With 5 Dead Bodies