कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में एटीएम से 40 लाख लूट मामले (40 lakh robbery case from ATM in Jabalpur) में जबलपुर पुलिस ( Jabalpur Police) को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। वारदात के 12 दिन बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर पुलिस ने वाराणसी (यूपी) से दोनो लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस लूटे गए 40 लाख रुपए में से 32 लाख 98 हजार रुपए रिकवर भी कर लिया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक को भी जब्त कर लिया है। 

इसे भी पढ़ेः अगले जनम मोहे बिटिया न कीजोः वहशी पिता ने नाबालिग बेटी की हत्या कर उसकी लाश के साथ किया दुष्कर्म, थाने में खुद जाकर दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

दरअसल 11 फरवरी को दिन दहाड़े सुरक्षाकर्मी की हत्या कर एटीएम में रकम डालने आए 40 लाख रुपए से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार हो गई थी। दिन दहाड़े वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली भी घेरे में आ गई थी।

इसे भी पढ़ेः 3 घंटे में परिवार की खुशियां मातम में बदलीः इधर महिला ने बच्चे को जन्म दिया उधर सड़क दुर्घटना में पति की हुई मौत, अस्पताल से बच्चे को देखकर घर जाते समय पिता हुआ हादसे का शिकार 

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पिछले 12 दिन देश के कई राज्यों में खाक छान रही थी। जबलपुर पुलिस की कई टीमें बिहार-उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में आरोपियो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के वाराणसी में रहने का इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करतचे हुए दोनों लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः ब्लूटूथ सर्जरी के बाद स्मार्ट वाॅच के साथ पकड़ाया छात्र: MP बोर्ड का छात्र अंडरगारमेंट में मोबाइल और स्मार्ट वाॅच छुपाकर दे रहा था परीक्षा

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए रकम में से 32 लाख 98 हजार रिकवर कर लिया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल बाइक और पिस्टल को भी जब्त करप लिया है।

इसे भी पढे़ः ग्वालियर में एटीएम से 45 लाख लूट मामलाः गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कार्रवाई के दौरान पुलिस पार्टी पर 200 से अधिक लोगों ने किया जानलेवा हमला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus