Elvish Yadav Firing Case : गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । पहला आरोपी फरीदाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी जिसकी मोटरसाइकिल वारदात में इस्तेमाल हुई थी उसको गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब फायरिंग करने वाले दोनों शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त 2025 को हुई गोलीबारी के मामले में दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों आरोपी नीरज फरीदपुरिया-हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े बताए गए हैं । आरोपियों की पहचान गौरव सिंह उर्फ निक्का (22) और आदित्य तिवारी (19) के रूप में हुई है।

17 अगस्त की सुबह करीब 5:25 बजे, तीन हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुग्राम में एल्विश यादव के सेक्टर 57 के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी । इस घटना के बाद गैंगस्टर हमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी ।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस वारदात में शामिल दोनों आरोपी दिल्ली में किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे । जानकारी के आधार पर, एसीपी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने रोहिणी के खेड़ा नहर, शाहबाद डेयरी के पास 24 अगस्त को जाल बिछाया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोका, तो उनमें से एक ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया । हालांकि, पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही धर दबोचा ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से गौरव सिंह फरीदाबाद का रहने वाला है और उस पर पहले भी राजस्थान में एक मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है । वहीं, आदित्य तिवारी फरीदाबाद में बीसीए का छात्र है, आदित्य तिवारी मूल रुप से बिहार का रहने वाला है और उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है ।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे नीरज फरीदपुरिया-हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करते हैं । गैंग ने ही उन्हें गुरुग्राम हमले के लिए हथियार और बाकी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई थीं । पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।

इस गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है । वहीं 23 अगस्त को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने फरीदाबाद के रहने वाले जतिन को गिरफ्तार किया था जिसकी बाइक इस वारदात में इस्तेमाल की गई थी ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जतिन पिछले दो महीने से गुरुग्राम में रैपिडो बाइक सर्विस से सवारी ढोने का काम कर रहा था । इसने अपने अन्य साथियों के कहने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और योजनानुसार इसने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाईकिल अपने साथियों उपलब्ध करवाई थी, जिसका प्रयोग करके इसके इसके अन्य साथियों ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m