कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिकन और फिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दुकानदार और ग्राहक दोनों ही घायल हो गए। इसके बाद घायल दोनों पक्ष थाने पहुंचे। थाने के अंदर भी एक-दूसरे से मारपीट की। पुलिस स्टेशन में मारपीट होने पर SSP ने लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। वहीं दोनो घायलों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दअरसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क में एक मीट बाजार है। थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे सत्यम भदौरिया ने पुलिस को बताया कि वह पिंटो पार्क में स्थित एक दुकान पर गए थे। जहां उन्होंने चिकन ऑर्डर किया था। लेकिन दुकानदार ने दूसरे ग्राहक की मछली बनाकर उसे परोस दी। जब इस बात का सत्यम ने विरोध जताया तो दुकानदार और उसके स्टाफ के बीच विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: कब भिखारी मुक्त होगा भोपाल ? 10 महीने बाद भी राजधानी में हैं भिखारी, सामाजिक न्याय मंत्री ने ही खोल दी पोल
दुकानदार-ग्राहक के सिर पर चोट, वकील ने पुलिस को समझाया कानून
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दुकानदार और ग्राहक के सिर चोट आने से घायल हुए हैं। जब वह घटना की शिकायत करने पुलिस थाने जा पहुंचे वहां उनके परिचित वकील प्रभात हिनारिया भी आ गए। दूसरा पक्ष भी पुलिस थाने पहुंचा। यहां दोनों पक्षों के पहुंचने के बाद उनके बीच दोबारा विवाद और हंगामा हो गया। वकील पुलिस को कानून का हवाला देने लगे तो कानून की रक्षक पुलिस वकील को समझाइश देने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों पक्ष शांत नही हो रहे थे।
ये भी पढ़ें: CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ खुलासा, भगवान श्री राम-कृष्ण को गाली देते VIDEO भी हुआ था वायरल
वकीलों की शिकायत पर टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने चेतावनी देते हुए दोनों पक्षों को हड़काया। इसी दौरान धक्का मुक्की, मारपीट होने लगी और वकील प्रभात भी इसकी चपेट में आ गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है, जिससे उन्हें चोट आई है। पुलिस थाने पर हंगामे की सूचना पर एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल पहुंची। फिर उन्होंने एसएसपी धर्मवीर सिंह को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आज SSP ने पूरा घटनाक्रम सुनने के बाद वकीलों की शिकायत के आधार पर टीआई हरेंद्र शर्मा समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों की शिकायत पर घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


