सुशील खरे, रतलाम। रतलाम अस्पताल में एक ही समुदाय के एक ही परिवार के दो पक्ष इस प्रकार से भिड़े की पूरा शहर दहशत में आ गया। मरीजों में अफरा-तफरी मच गई तो वहीं पुलिस और पत्रकार भी घटनाक्रम को देख अपने आप को बचाते नजर आए।

दरअसल, देर रात 1 बजे मदीना मस्जिद के पास में मुस्लिम परिवार के दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसकी एक पक्ष ने शिकायत थाने में की। जहां घायलों को लेकर मेडिकल के लिए रतलाम के सिविल अस्पताल लाया गया। जिनके खिलाफ रिपोर्ट हुई थी वह पक्ष अस्पताल में आ गया और दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं दोनों पक्षों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। अस्पताल परिसर में लगे सामान में तोड़फोड़ कर दी।

पुलिसवाले भी अपनी जान बचाते नजर आए

आरोपियों ने आग बुझाने की मशीन (अग्निशामक यंत्र) निकाल कर एक दूसरे के ऊपर बरसा दी। वहां मौजूद पुलिस, स्टाफ, पत्रकार, डॉक्टर, मरीज अपनी जान बचाते नजर आए। यह पहला मामला है जब रतलाम के सिविल अस्पताल में रात 1:00 बजे इस तरह का आतंकी नजारा देखने को मिला। इसमें कई लोग घायल है।

सास की नृशंस हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार: पुलिस ने रखा था 30 हजार का इनाम, धारदार हथियार भी जब्त

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि मुकदमा कायम कर दिया गया है। साथ ही जिन लोगों ने इस तरह की घटनाक्रम को अंजाम दिया है उनके खिलाफ वह कार्रवाई की जाएगी। जिससे रतलाम शहर में इलाज की जगह पर इस तरह की घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए अपराधी हजार बार सोचेंगे। आज शाम तक इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H