अनिल सक्सेना, रायसेन। कम उम्र में ही बूढ़े दिखने वाले प्रोजेरिया नामक अनुवांशिक बीमारी रायसेन में देखने को मिली है। यहां सालेरा गांव में 3 बच्चे प्रोजेरिया से पीड़ित हैं, जबकि इस बीमारी से पीड़ित एक बच्चे की मौत हो चुकी है। जिले के ग्राम सालेरा में चार ऐसे बच्चों को देखा गया है जो कम उम्र में ही बुजुर्गों की तरह दिखने लगे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इन बच्चों को प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है।
दो बड़े बच्चे पूरी तरह स्वस्थ
गांव में सबसे पहले करण सिंह की बेटी सुनीता 22 साल इस बीमारी का शिकार हुई थी। इसके बाद रंजीत बैरागी के तीन बच्चों में भी इस तरह के लक्षण दिखने लगे। रंजीत की बेटियां राजकुमारी जो 17 साल की है, रोशनी 15 साल की अब बूढ़े शरीर में बचपन की रही हैं। उनके छोटे भाई राजकुमार की 7 साल में बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। रंजीत बैरागी की पत्नी गणेशी बताती है कि उनके पांच बच्चों में से दो बड़े पूरी तरह स्वस्थ हैं,
बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ
लेकिन बाकी के तीन छोटे बच्चे इस बीमारी से ग्रसित है। बीमारी के कारण राजकुमारी चलने फिरने में असमर्थ है। बच्चे के जन्म के समय सब कुछ ठीक था पर दो-तीन महीने बाद ही वह बूढ़े दिखने लगे। अब पीड़ित बच्चों की मां ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि सरकार उनके बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए और उनके बाकी के जीवन को सुरक्षित करने शासकीय योजनाओं का लाभ मिले।
बड़े स्तर पर जांच नहीं हो पाई
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक शर्मा ने बताया कि 7 साल पहले बच्चों की जांच की गई थी। लक्षण प्रोजेरिया जैसे थे लेकिन अब तक बड़े स्तर पर जांच नहीं हो पाई। दुर्लभ बीमारियों के केंद्र ने नेशनल पॉलिसी का रेयर डिजीज बनाई है लेकिन इसके तहत भी इन बच्चों को अब तक इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिल सका है। इस बीमारी से प्रभावित बच्चे आमतौर पर 13 से 16 साल की उम्र तक ही जीवित रह पाते हैं। इस बीमारी का फिलहाल कोई स्थाई इलाज नहीं मिल सका है।
बीमारी के लक्षण के तहत जन्म से ही बच्चों में कुछ समय बाद चेहरे और शरीर पर झुर्रियां दिखने लगते हैं। बाल झड़ने लगते हैं चमड़ी अपनी युवा स्थिति छोड़कर ढीली हो लगती हैं। इस बीमारी में शरीर की कोशिकाएं जल्दी वृद्धि होने लगती हैं। यह एक तरह की अनुवांशिक बीमारी है जिसे हंचिसन गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम कहते हैं।
अमिताभ बच्चन ने निभाया था रोल
इस तरह की गंभीर बीमारी पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पा मूवी में रोल किया था। उन्होंने औरों का किरदार निभाया था। जिसे इस तरह की गंभीर अनुवांशिक बीमारी थी। इस बीमारी के कारण किस तरह की समस्याएं मरीज को होती हैं उसे दिखाया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

