लखनऊ. डिजिटल अरेस्ट के मामले इन दिनों लगातार सामने आ रहे हैं. अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें 2 एनआरआई (NRI) बहनों से 1 करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी की गई है. दोनों बहनों को 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ठगी की गई. जालसाज ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर बहनों से पैसे ऐंठे.

जाकारी के मुताबिक ठग ने जेट एयरलाइंस के मालिक नरेश गोयल के साथ नाम जोड़ा. इतना ही नहीं आरोपी ने बहनों के बैंक खातों से आतंकियों का ट्रांजेक्शन होना बताया. फिर उम्रकैद की सजा की धमकी देकर बहनों से 1.90 करोड़ रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए. उसमें भी ये सभी बैंक अकाउंट एक जगह के नहीं थे. ठगों ने 4 राज्यों के कई बैंक खातों में ये रकम ट्रांसफर कराई थी. जिस पर दोनों बहनों ने FD तुड़वाकर रकम ट्रांसफर की. ये ठगी इंदिरा नगर की सुमन कक्कड़ और विनय थपलियाल से हुई है.

इसे भी पढ़ें : प्रेमी संग बिस्तर में इश्क़ लड़ा रही थी पत्नी, आपत्तिजनक हालत में देखते ही पति का खौल उठा खून, फिर…

बता दें कि बहनों के पास कनाडा की नागरिकता है. ये दोनों भारत घूमने के लिए आई हैं. ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर दोनों को वीडियो कॉल किया था. हालांकि समय रहते बहनों ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने 25 लाख रुपये फ्रीज कराए. बताया जा रहा है कि ठगों ने