उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले में आज सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भगवानपुर और गोबरसही गुमटी के बीच पटना के दानापुर निवासी दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वाति शाह और सुरुचि साह के रूप में हुई है। बड़ी बहन स्वाति शाह स्टेट बैंक में कार्यरत थीं, जबकि छोटी बहन सुरुचि साह डुमरी स्थित केनरा बैंक के रिटेल ऐसेट हब में पदाधिकारी थीं।

सुबह 8 बजे हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसआई संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों किस ट्रेन से कटकर मारी गईं। उस समय कई लोकल ट्रेनों के गुजरने का समय था।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस से दोनों बहनों के आने की बात सामने आ रही है। हालांकि, रेल पुलिस और स्थानीय थाना फिलहाल यह स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं हैं कि आखिर किस ट्रेन से यह हादसा हुआ।

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजन के मुजफ्फरपुर सदर थाना पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, स्थानीय स्तर पर पुलिस व आरपीएफ मिलकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- पटना में सास-ससुर ने अपनी बहू को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया! 8 साल की मासूम ने खोला राज