Bihar Crime: बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात घर में सो रही दो सगी बहनों पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल युवती ने किसी तरह साहस जुटाकर घर के बरामदे में सो रहे परिजनों को घटना की सूचना दी।
सूचना पर अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को अमनौर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल निशा की हालत नाजुक
घटना में मृत महिला की पहचान पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल उसकी छोटी बहन निशा कुमारी (19 वर्ष) बताई जा रही है, जो छपरा शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री है। निशा की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
मायके से ससुराल आई थी रूबी
जानकारी के अनुसार, रूबी देवी की शादी पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता से हुई थी। उसका 11 महीने का एक पुत्र भी है। धनंजय निजी नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। रूबी रक्षाबंधन पर मायके आई थी और वहीं से अपनी छोटी बहन निशा को साथ लेकर बच्चे की देखभाल के लिए ससुराल गई थी। रात में दोनों बहनें कमरे में सो रही थीं, जबकि उनके सास-ससुर बरामदे में सोए थे। तभी बदमाशों ने कमरे में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर अमनौर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। फॉरेंसिक टीम (एफएल) को बुलाकर घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: दहेज के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या, शादी के 12 साल बाद 5 लाख की डिमांड कर रहा था पति
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें