Patna News: का पर्व नजदीक आते ही बिहार में नशे का कारोबार बढ़ जाता है। हालांकि इसके खिलाफ पटना पुलिस का विशेष अभियान भी चल रहा है। पटना जिले के बेटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो स्नेक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग 500 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के मसौढ़ी निवासी शैलेन्द्र कुमार और पटना के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस ने एक लग्जरी बाइक, दो मोबाइल फोन और एक बैग को भी जब्त किया है।

बैग से 438 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद

इधर पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि, भोजपुर में हुए 25 करोड़ की लूट के बाद पटना पुलिस भोजपुर पटना सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान परेव पुल के पास पुलिस को देखते ही दो बाइक सवारी युवक भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार दोनों युवक को पकड़ा और युवक की तलाशी शुरू की।

बाइक पर पीछे बैठे युवक के पीठ पर एक बैग था, जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से लगभग 438 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया, जो आरा भोजपुर के तरफ से लेकर आ रहे थे। जब दोनों गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों स्मैक तस्कर होली में इसे खपाने की फिराक में थे।

जारी रहेगा विशेष अभियान

फिलहाल दोनों गिरफ्तार युवाओं की आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही डीएसपी टू ने बताया कि, जब्त स्मैक पावर की बाजार में कीमत लगभग 50 लाख आकी जा रही है। इसके अलावा होली पर्व को ध्यान में रखते हुए लगातार पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है और आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar के Tanishq Showroom में लूटकांड का VIDEO: बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में 25 मिनट में लूटे 25 करोड़ के गहने, तेजस्वी बोले- अचेत अवस्था में CM नीतीश कुमार