कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस ‘नशे के खिलाफ जंग अभियान’ चला रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7 लाख रुपए की लगभग 73 ग्राम स्मैक जब्त किया है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल ग्वालियर पुलिस ने अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके माध्यम से हम आम लोग पुलिस तक नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में जुड़ रहे हैं। रविवार को ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली की मुरार थाना क्षेत्र के लाल टिपारा पुलिया के पास बाइक सवार युवक स्मैक बेचने आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपना जाल बिछाया। मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार आरोपी तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से लगभग 61 ग्राम स्मैक जब्त हुआ।

 हत्या के मामले में कारावास की सजा काट रहा आरोपी 

पकड़े गए तस्कर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। फिलहाल वर्तमान में जमानत पर रिहा है। इसी दौरान स्मैक बेचने लगा था।

वहीं दूसरे मामले में भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर थाना क्षेत्र से भी एक तस्कर को दबोचा। उसके पास से 12 ग्राम 850 मिली ग्राम स्मैक बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।