संतोष गुप्ता,जशपुर. पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद भी गांजा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. काफी कम कीमत पर ओड़िशा में गांजा मिलने की वजह से तस्कर रातों-रात लखपती बनने की लालच में इस काम को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला जशपुर जिले से निकलकर सामने आया है. जहां बीजेपी की झंड़ा की आढ़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने 5 लाख कीमत की 82 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से जिले के सभी चौक-चैराहों पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है. कुनकरी पुलिस भी इस काम में पीछे नहीं है. कुनकुरी-तपकरा मार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक टाटा सफारी व्हीआईपी वाहन जिसका नंबर यूपी एटी 0007 पुलिस के नजदीक पहुंची. इस वाहन के सामने भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ है. इस वाहन को देखते ही पुलिस के हाथ पैर फुलने लगे थे क्यूोकि व्हीआईपी नम्बर होने के साथ वाहन के सामने भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था. कुनकुरी पुलिस हिम्मत का परिचय देते हुए गाड़ी रोककर जाॅंच करने लगी.
इसी दौरान गाड़ी के पीछे डिक्की वाले हिस्से में काफी मात्रा में गांजा रखा हुआ था. फिलहाल कुनकुरी पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आया है कि दोनों गांजा तस्कर कमीशन बेस पर काम करते हैं. पकड़े गये गांजे का मालिक कोई और है. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वो गांजा ओड़िशा के रायगड़ा से लेकर आ रहे थे जिसे उत्तरप्रदेश पहुंचाना था. आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि उत्तरप्रदेश से गांजा दिल्ली सप्लाई किया जाता है. फिलहाल कुनकुरी पुलिस दोनों ओरोपियो से गहन पूछताछ कर रही है. जिसमें कुछ और खुलासा हो सकता है.
गिरफ्तार किये गये एक आरोपियों में रजनीष कुमार (30) वर्ष है जो कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं दूसरी महिला तस्कर का नाम सुमन देवी है जो कि बिहार राज्य के बेगुसराय की रहने वाली है.
ओड़िशा में गांजा दो हजार रूपये किलो
जानकार बताते हैं कि ओड़िसा के कई जगहों पर गांजा महज दो हजार रूपये किलो में असानी से मिल जाता है. ओड़िशा का यह गांजा भारत के कई राज्यों में सप्लाई होता है. खासकर उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में ओड़िशा से गांजे की तस्करी की जाती है. ओड़िशा में गांजा दो हजार रूपये प्रति किलो मिल जाता है. वहीं अन्य राज्यों में इस गांजे की कीमत बीस हजार रूपये प्रति किलो की दर से बिक जाया करता है. गांजा तस्करी कर लोग रातों-रात लखपती बन जाया करते हैं. पैसे का यही लोभ गांजा तस्करों को गांजे की तस्करी करने के लिये उकसाता है.
पुलिस ने आंका पाॅंच लाख का गांजा
कुनकुरी पुलिस 82 किलो बरामद किये गये गांजे की किमत पाॅंच लाख रूपये बता रही है जबकि जानकार बताते हैं कि ओड़िशा का गांजा भारत के अन्य राज्यों में बीस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बड़ी असानी से बिक जाया करता है. गांजा पीने वाले सौकीन अभी भी तोले की दर में गांजा खरीदकर पीते हैं. इस तरह बीस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से 82 किलो गांजा की कीमत 16 लाख 40 हजार रूपये होता है.