हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में सिविल लाइन पुलिस ने दो मुंह वाले सांप की बिक्री करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी केरल के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोमुंहा सांप बरामद किया है. आरोपियों ने 10 लाख में इस सांप को आंध्रप्रदेश से खारीदा था. जिसे रायपुर में किसी ग्राहक को 30 लाख रूपए में बेचने जा रहा था.
आरोपी इसे आंध्रप्रदेश के चित्तूर से खरीद कर लाए थे. रायपुर में इस सांप को बेचने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही साइबर सेल की टीम को मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई. इसके बाद इनको पकड़ लिया गया. हालांकि जिस व्यक्ति को सांप बेचना था, वह मौके से फरार हो गया है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है. आरोपियों में किरण आरपी, राज किरण, रीनू बी और सनील शामिल है.
गिरफ्तार 2 आरोपी केरल के कोल्लम और 2 तिरुअनंतपुरम के रहने वाले है. आरोपियों ने पूछताछ में सांप को आंध्रप्रदेश के चित्तूर से किसी राजेंद्र प्रसाद नाम के व्यक्ति से 10 लाख रुपए में खरीदना बताया है. वही पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर सांप को उनके सुपुर्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ाया नामचीन ‘गुंडा’, घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइन के शिव चौक स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति दुर्लभ प्रजाति का सांप बिक्री करने लाए है. मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया.आरोपी आंध्रप्रदेश से सांप को 10 लाख रुपए में खरीद कर लाये थे. आरोपियों ने सांप का बिक्री मूल्य 30 लाख रुपए रखा था. आरोपी पिछले ढाई साल से यहां किराए का मकान लेकर रह रहे थे. ये चारों यहां पुताई का काम करते थे.