रायपुर- सुकमा के कसलपाड़ में हुए नक्सल हमले में 17 जवानों की शहादत के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान की नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है. हमले के बाद एसपी रैंक के दो अधिकारियों की तैनाती सुकमा और बीजापुर में की गई है.
सुकमा और बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल अभियान में सहयोग देने के लिहाज से महासमुंद एसपी जितेंद्र शुक्ला और 10 वीं वाहिनी में तैनात कमांडेंड के एल ध्रुव को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डीजीपी डी एम अवस्थी की ओर से जारी आदेश के तहत जितेंद्र शुक्ला को सुकमा और के एल ध्रुव को बीजापुर भेजा गया है. दोनों अधिकारी स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षकों का सहयोग करेंगे.
नक्सल अभियान में तर्जुबा रखने वाले दोनों ही अधिकारी पहले भी उन इलाकों में बतौर एसपी काम कर चुके हैं. जितेंद्र शुक्ला जहां सुकमा, तो वहीं के एल ध्रुव बीजापुर में एसपी रह चुके हैं. उन इलाकों में नक्सल मूवमेंट की बारिकी को बेहतर ढंग से समझते हैं, लिहाजा उनके अनुभवों को तरजीह देते हुए अस्थायी तौर पर यह नियुक्ति आगामी कुछ दिनों के लिए की गई है.
देखे आदेश-