
प्रयागराज. बाहुबली विजय मिश्र के भतीजे सतीश मिश्रा का प्रयागराज में स्थित दो मंजिला भवन मंगलवार को कुर्क कर लिया गया. इसकी कीमत आठ करोड़ 25 लाख रुपए है. डीएम गौरांग राठी के आदेश पर गोपीगंज थाने की पुलिस प्रयागराज गई थी.
बाहुबली विजय मिश्रा शातिर किस्म का अपराधी है. गिरोह बनाकर अपराध कारित करने का काम करते हैं. हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी समेत कुल 83 मामले दर्ज हैं. सरकार की ओर से पेशेवर अपराधियों की रीढ़ पर प्रहार करने का आदेश दिया गया है. इसी कड़ी में कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण का काम किया जा रहा है. मुकदमा अपराध संख्या 109/2022 धारा-3(1) उप्र गिरोहबन्द व समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज में दर्ज है. बता दें कि इससे पहले विजय मिश्रा की भदोही में स्थित कई संपत्तिया कुर्क हो चुकी हैं.
बाहुबली के भतीजे व गिरोह के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हालपता 93 सी/114 एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज द्वारा गलत तरीके से अर्जित धन से भवन नंबर 188/ 101ए (भूखण्ड संख्या 101ए) बाघम्बरी आवास योजना, अल्लापुर, जनपद प्रयागराज में अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा व अपनी सास माधुरी देवी निवासी तुलापुर सिकंदरा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में बनवाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक