शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो नाबालिग छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने सिगरेट पीते हुए पकड़ा था। इसी डर से वे विद्यालय से भाग गए। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्र नौवीं कक्षा के हैं और स्कूल से भागने के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। लेकिन अब जांच में सामने आया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सिगरेट पीने पर पकड़े जाने के डर से दोनों ने यह कदम उठाया।
READ MORE: जवाहर नवोदय विद्यालय से 2 छात्र लापता: स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों का रूट मैप तैयार किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किस दिशा में और कैसे गए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें छात्रों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं। रातीबड़ थाने की टीम लगातार छानबीन कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों छात्रों तक पहुंचा जा सकेगा। इस बीच, पुलिस परिजनों के लगातार संपर्क में बनी हुई है और उन्हें हर अपडेट दे रही है। स्कूल प्रशासन और परिजनों में चिंता का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



