पटना। राजधानी में लगातार घटनाएं बढ़ रही है। एक ओर लूट छिनतई अपहरण हत्या समेत घटनाएं बढ़ने से लोग परेशान हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के रानीतालब थाने से महज कुछ ही गज की दूरी पर स्थित कनपा पुल के पास कोचिंग कर अपने घर लौट रहे दो छात्रों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर इस घटना गहन जांच में जुटी हुई है।

कोचिंग से लौटते समय हुआ अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी शेखराम के 16 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और जितेंद्र राम के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बीते कल 20 तारीख मंगलवार को दोनों एक साथ अपने घर से कनपा बाजार स्थित मूनलाईट कोचिंग सेंटर कोचिंग करने गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को फोन कर संपर्क करने का कोशिश किया। परंतु इस दौरान दोनों का मोबाइल बंद बता रहा था। वहीं जब दोनों छात्र राकेश और सुजीत कोचिंग से पढ़कर देर शाम तक अपने अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को खोजबीन शुरू कर करते हुए इधर उधर काफी तलाश किया। लेकिन कही कोई आता पता नहीं चल सका।

मैं कहां हूं नहीं पता, मुझे अंधेरे कमरे में….

इसी बीच आधी रात को करीब 1 बजकर 18 मिनट पर राकेश कुमार ने मौका देख अपने मोबाइल से अपने भाई सुकेश कुमार के मोबाइल पर फोन किया और अपने अपहरण की आशंका जताते हुए कहा कि, मैं कहां हूं मुझे नहीं पता। मुझे अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया है। मुझे और सुजीत कुमार को कैसे उठा कर ले गए। राकेश कुमार ने अपने भाई सुकेश कुमार को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि, कनपा पुल के पास से एक चाउमिंग के दुकान से उठकर ले गए हैं। इसी बीच वह यह कह कोई आ रहा है फोन काट दिया। इसके बाद अगले दिन परिजनों इस घटना की सूचना देते स्थानीय थाने लिखित शिकायत करते अपहरण की आशंका जताते मामले दर्ज कराया है। इस घटना की सूचना के बाद रानीतलाब थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

बनारस में मिल रहा लोकेशन

दोनों युवकों की मोबाईल की लोकेशन ट्रेस करते हुए इसकी खोजबीन करने में जुटी गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस जल्द ही दोनों युवकों की सकुशल रिहाई की प्रयास कर रही हैं। दोनों युवकों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के बनारस शहर का लोकेशन मिल रहा है। पुलिस की एक टीम संभावित लोकेशन पर छापेमारी की लिए निकल चुकी है। वहां की पुलिस से संपर्क कर जल्द ही दोनों युवकों की सकुशल रिहाई हो जाने की उम्मीदें है। वहीं, अभी स्थानीय पुलिस कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी देने में कतरा रही है। जल्द ही इसकी उद्भेदन होने की संभावना है। छात्रों का अपहरण हुआ है या कोई अन्य मामला है। यह अब जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें- 50 हजार दोगी तो करूंगा मदद… घूसखोर ASI अजीत कुमार रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने कुछ इस तरह जाल में फंसाया