बूंदी। जिले के एक निजी विद्यालय में दो छात्रों डंडे और लातों से बुरी तरह से पीटे जाने का मामला सामने आया है। स्कूल के छात्रों ने इसकी जानकारी घर में परिजनों को दी। इसके बाद छात्रों पे परिजन शिकायत लेकर थानें पहुंचे और पिटाई करने वालों के खिलाफ मामले की शिकायत की।
मिली जानकारी के अनुसार चीता की झौंपडियां गांव के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय देई में छात्र बंटी बंजारा कक्षा 7वीं और नरेन्द्र बंजारा कक्षा 8वीं में पढ़ते हैं। परिजनों ने छात्रों की जानकारी के आधार पर पुलिस में शिकायत की है कि दोनों छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य कल्याण मीना ने डंडे और लातों से बेरहमी से पीटा है। छात्रों के कमर और जांघों में मार के गहरे निशान हैं। छात्रों ने जानकारी दी कि प्रधानाचार्य ने स्कूल न आने की फाइन 200 रुपए नहीं लाने पर उन्हें पीटी है। पीटा।
पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्रों की मेडिकल जांच भी कराई गई है। छात्रों के साथ मारपीट की शिकायत के आधार पर सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय देई के प्रधानाचार्य कल्याण मीणा पर जेजे एक्ट और मारपीट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका