हर्षित तिवारी, खातेगांव। देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अभिरक्षा में रखे गए दो संदिग्ध फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों कुछ माह पूर्व नगर के गणेश मंदिर में हुई चोरी सहित अन्य वारदातों में संदिग्ध थे।
पानी पीने के बहाने थाने से फरार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानसूर निवासी दोनों संदिग्ध को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने पानी पीने का बहाना बनाया और इसी दौरान थाने से बाहर निकलकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन इनका कोई सुराग नहीं लग सका।
फरार संदिग्धों की तलाश के लिए टीम सक्रिय
इधर, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि अंदरूनी स्तर पर फरार संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष टीमों को सक्रिय किया गया है। घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मामले को लेकर जब थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। वहीं, इस संबंध में दूरभाष पर बागली एसडीओपी ने बताया कि उन्हें फिलहाल मामले की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बड़ी खबर: भोजशाला में बसंत पूजा और नमाज साथ-साथ, सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


