देवेन्द्र डड़सेना, पथरिया। मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा ने कार्रवाई करते हुए एक नायब तहसीलदार सहित दो को सस्पेंड कर दिया है वहीं एक को शो कॉज नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।
मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा पथरिया के दौरे पर थे। जहां उन्होंने गोधन न्याय योजना और धान खरीदी के मामले में सही क्रियान्वयन नहीं करने के मामले में कार्रवाई की है। एल्मा ने ग्राम पिपरलोड में गोधन न्याय योजना का शासन के निर्देशों के तहत क्रियान्वयन नहीं होना पाया । जिस पर विकास खण्ड कृषि अधिकारी आरबी साहू को शोकॉज नोटिस देकर सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़ें … छत्तीसगढ़ः इस नायब तहसीलदार ने खरीदी करीब 1 करोड़ की प्रापर्टी, यहां की गई शिकायत ...
वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अमित राज राठौर को गोधन न्याय योजना का प्रभावी क्रियान्वयन नही करने एवं सचिव कृषि सह आयुक्त कृषि उत्पादन के अधिनस्त ग्रामो / गौठान के अवलोकन भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण कार्य मे उदासीनता एवंम लापरवाही मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 नियम 9 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने अमोरा के नायब तहसीलदार रमेश कुमार कमार ने धान खरीदी केंद्रों में भ्रमण नहीं किया था। वहीं कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्म क कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा कमिश्नर से की है।