जितेंद्र सिन्हा, राजिम. फिंगेश्वर के बोरसी गांव से विवाहित महिला सहित 2 नाबालिक लड़कियों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पिता ने फिंगेश्वर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है.
दरअसल, बोरसी निवासी पोखराज निषाद ने अपनी बड़ी बेटी ऋतु निषाद की शादी फिंगेश्वर टिकरापारा निवासी केशव निषाद के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद 2 मार्च 2020 को अपने घर से अस्पताल दवाई लेने जाने की बात कहकर अपने 5 साल के बेटे को घर में छोड़कर चली गई. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी. ठीक एक साल बाद साल 2021 में उसके गृह ग्राम बोरसी से ऋतु की दोनों सगी बहनें भगवती निषाद और गायत्री निषाद 19 अप्रैल से बिना बताए घर से नदारद हो गए. जिसके बाद पिता ने खोजबीन करने के बाद 24 अप्रैल 2021 को फिंगेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
वर्तमान में फिंगेश्वर पुलिस को गुम हुई भगवती निषाद के द्वारा हरियाणा के सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन का चावल आधार कार्ड से लिये जाने की सूचना मिली है. जिस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे का कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. हालांकि पोखराज ने पुलिस की ओर से इतने दिनों तक कोई पहल नहीं होने पर इसकी शिकायत भेंट-मुलाकात में सीएम से करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें :
- 16 दिसंबर से जन शिकायत सुनवाई फिर से शुरू… ओडिशा के सीएम मोहन माझी की घोषणा
- संभल डीएम और एसपी की बड़ी कार्रवाई, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में मारा छापा
- ओडिशा में खोले जाएंगे 8 नए केंद्रीय विद्यालय
- वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
- CM आतिशी ने दी जानकारी; कब मिलेंगे दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के 1000 रुपये