क्राइम डेस्क। (Rameshwaram Cafe Blast Case): कर्नाटक के बेंगलुरु में मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में एनआईए (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मदीन ताहा के रूप में हुई है। देर शाम तक जांच एजेंसी इसका खुलासा कर सकती है। एनआईए ने इन दोनों आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
दिल्ली में लागू होगा राष्ट्रपति शासन! मोदी सरकार कर रही तैयारी, आप ने किया दावा
कार्रवाई के बाद एनआईए ने कहा कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में फरार अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़िब का कोलकाता के पास उनके ठिकाने का पता लगाया गया और एनआईए टीम ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों झूठी पहचान बताकर वहां छिपे हुए थे।
जानकारी के मुताबिक मुसाविर हुसैन शाजिब वह शख्स है जिसने कैफे में आईईडी रखा था। अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से भागने का मास्टरमाइंड है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी अपनी झूठी पहचान के आधार पर कोलकाता के पास छिपे हुए हुए थे। एनआईए ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों के ठिकानों का पता लगाया और पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक इस यह सफलता केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस के समन्वित प्रयासों से मिली है।
…तो क्या एजेंसियों की कार्रवाई नहीं रुकेगी, PM मोदी की दो टूक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक