कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अब चोर भी VIP हो गये है… जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके के सुभाषपुरा में बीती रात चोरों ने शादी वाले घर से 20 लाख के जेवरात और नगदी पार कर दी। यह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने 8 से 10 लाख रुपए की कार से पहुंचे थे। उनकी यह करतूत CCTV में भी कैद हुई है।

इसे भी पढ़ेः ‘हिजाब’ के समर्थन में उज्जैन कलेक्टोरेट परिसर में लगाया विवादित पोस्टर, हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर किए गंदे कमेंट, नीचे लिखा- अल्लाह हू अकबर, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस 

घटना उस समय की है जब घर के सारे सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और VIP चोरो द्वारा की गई चोरी की सनसनीखेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेः हिजाब विवाद में प्रियंका गांधी के ‘अंतःवस्त्र’ की एंट्रीः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार, कहा- महिला के मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती 

दरअसल हजीरा के सुभाषपुरा में काली माता मंदिर के पास रहने वाले पूरन सिंह राठौर की बेटी की शादी थी ऐसे में पूरन सिंह राठौर का पूरा परिवार घर से बाहर विवाह समारोह में शामिल था। घर पर ताले लगे थे, जिसमें आमने-सामने के दो घरों में चोरों ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने  करीबन 20 लाख के जेवरात और 3-4 लाख रुपए नकद पार कर ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब देर रात घर के सदस्य सामान उठाने घर पहुंचे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पढ़ेः 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसीः यूट्यूब पर सर्च किया ‘पेनलेस डेथ’ फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, ऑनलाइन क्लास के कारण ढंग से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी मृतिका

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी की इस वारदात में चोरों ने पूरन सिंह राठौर और उनके भतीजे राजेश राठौर के मकान को निशाना बनाकर कीमती जेवरात और नगदी पार कर दी। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें 10 लाख रुपए की कार से आए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 

बताया गया है घर में घर में बेटी को देने के लिए खरीदे गए गहने और पारिवारिक सदस्यों के जेवरात रखे हुए थे। इसके साथ विवाह के काम में खर्च करने के लिए तीन से चार लाख रुपय की नगदी भी थी। चोर दोनों घरों से करीबन 25 से 30 लाख रुपए का माल लेकर भाग गए।  वहीं घटना की जानकारी लगते ही विधायक और प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: टिकट कलेक्टर अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार, जिस ट्रेन में होती थी ड्यूटी उसी में करता था तस्करी

जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा

वहींं ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने कहा है कि चोरी की इस वारदात की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। कुछ जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। जिस पर टीम काम कर रही है।

इेस भी पढ़ेः

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus