वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर में बुजुर्ग महिला से शातिर तरीके से ठगी का मामला सामने आया है. दो अज्ञात आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके गहने उतरवा लिए और बदले में नकली जेवर थमाकर भाग निकले. मामले में महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर में रहने वाली 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला महाराणा प्रताप चौक से नूतन चौक जाने के लिए आटो में बैठी. उसके साथ दो अज्ञात युवक भी उसी ऑटो में बैठ गए. बुजुर्ग महिला सोने का हार और हाथ में कंगन पहने हुई थी. जिसे अज्ञात आरोपियों ने निकाल लिया और महिला को वेयर हाउस रोड के पास ऑटो से उतार कर दूसरे आटो में बैठा दिया. बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही दोनों मौके से भाग गए. जिसके बाद महिला ने इस बात की जानकारी परिवार वालों को दी और परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मामले की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक