पंकज भदौरिया. दंतेवाड़ा. नक्सलियों के स्पाईक होल्स में फंसकर आज दो ग्रामीण घायल हो गए. पोटाली इलाके में नक्सलियों ने जवानों को चुनाव के दौरान नुकसान पहुंचाने के लिए दर्जनों स्पाईक होल्स लगा रखे थे. स्पाईक चपेट में आकर सरपंचपारा पोटाली की महिला और भीमा नाम का ग्रामीण घायल हुआ है. घायलों का उपचार अरनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पर जारी है. घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है.

दरअसल भीमा आज सुबह 10:30 बजे अपने दैनिक काम के लिए जंगल गया था, तभी वह स्पाईक की चपेट में आ गया. भीमा के दाहिने पैर पर तीर आर-पार हो गया. इसके अलावा एक लड़की मंगलवार को स्पाईक की चपेट में आ गई. भीमा को अरनपुर सरपंच जोगा का भाई बताया जा रहा है.

क्या है स्पााईक होल्स (बूबी ट्रैप्स)-

यह जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जंगलों की कच्ची पगडंडियों पर लगाते हैं. रास्ते में गहरा गढ्ढा खोदकर अंदर उल्टे जहर बुझे तीर लगा दिए जाते हैं और ऊपर से हल्की लकड़ियों के सहारे गढ्ढे को वापस बन्द कर बिल्कुल जमीन की तरह बना दिया जाता है. जैसे ही हल्का सा वजन पड़ता है सीधे पैर गढ्ढे के अंदर जाते ही उल्टे तीर पैरों पर बड़े जख्म बना देते हैं