नई दिल्ली। दो पहिया निर्माता कंपनी होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए देश में स्थित अपने चारों कारखानों में एक मई से 15 दिनों के लिए काम बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि उत्पादन बंद करने की अवधि का बेहतर उपयोग करतेहुए वार्षिक मेंटनेंस का काम किया जाएगा.

HMSI की ओर से गुरुवार को जारी ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के हालात और बाजार में सुधार को देखने के बाद आने वाले महीनों में अपनी उत्पादन योजना को लेकर पुनर्विचार करेगी. इस अवधि के दौरान होण्डा की व्यावसायिक गतिविधि को जारी रखने के लिए तमाम ऑफिस स्टाफ वर्क फ्राम होम के तहत काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : कोविशील्ड की एक खेप पहुंची रायपुर, अब कुछ हद तक वैक्सीन किल्लत होगी दूर

दो पहिया निर्माता कंपनी ने बताया कि इस अवधि के दौरान कारखाने में केवल जरूरी स्टाफ ही काम करेगा. बता दें कि होण्डा की हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के तापुकेरा, कर्नाटक के नरसापुरा और गुजरात के विट्ठलपुरा में कारखाने स्थापित हैं, जहां प्रति वर्ष 64 लाख वाहनों का निर्माण किया जाता है.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month