भारती एक्सा का दावा है कि वह घरेलू गैर-जीवन बीमा उद्योग में पहली कंपनी है, जो ग्राहकों को टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने का विकल्प व्हाट्सएप पर दे रही है.

मुंबई. अब आप WhatsApp के जरिए भी टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरंस ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से टू-व्हीलर इंश्योरेंस की बिक्री करने और बेहतर डिस्ट्रिब्यूशन सुनिश्चित करने के लिए विशफिन इंश्योरेंस से हाथ मिलाया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भारती एक्सा का दावा है कि वह घरेलू गैर-जीवन बीमा उद्योग में पहली कंपनी है, जो ग्राहकों को दोपहिया बीमा खरीदने का विकल्प व्हाट्सएप पर दे रही है. भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा के ज्वाइंट वेंचर भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस है. भारती एक्सा विशफिन इंश्योरेंस की शाखा विशपॉलिसी की वेबसाइट पर पॉलिसी बेचेगी.

भारती एक्सा ने बयान में कहा, “विशफिन ने वेब एग्रीगेटर विशफिन इंश्योरेंस के माध्यम से ‘बाय टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऑन व्हाट्सएप’ सेवा शुरू की है. यह सेवा विशपॉलिसी की वेबसाइट पर मौजूद है. यह सेवा भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस देगी.” यह पॉलिसीधारकों के लिए ग्राहक सेवा का तेज और एक नया विकल्प होगा. कंपनी इसके अलावा अन्य चैनल जैसे ब्रांचेज, कस्टमर्स सर्विस सेंटर, पोर्टल एवं चैटबॉट के माध्यम से भी इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करती है.