Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में एक शादीशुदा युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है. शादीशुदा युवक पुलिस हिरासत में है. जिले के नवहट्टा थाना के मोहनपुर गांव निवासी मणिकांत झा के पुत्र सोनू कुमार झा ने दूसरी युवती से शादी करने का मामला सामने आया है.

एक पति के लिए उलझीं 2 पत्नियां

दरअसल, इस घटना को लेकर सदर थाना में करीब 2 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पहली पत्नी बिलखते हुए अपने पति से कहती रही कि अब मेरा और 2 वर्षीय बेटा का क्या होगा? पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का अधिकार कैसे हो गया? पत्नी बिलख-बिलख कर रोती रही.

‘दहेज के लोभी हैं’

वहीं, उसने नई विवाहिता से यह भी कहा कि सोनू और उसके घरवाले शुरू से ही दहेज के लोभी रहे हैं. वह नशेड़ी है. मेरे साथ मारपीट करता रहता था. कई बार पंचायती व पुलिस के समक्ष समझौता भी हुआ है. इसने जाल फरेब करके भोली-भाली लड़की को फंसाकर शादी कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूपी के दूल्हे और 2 दोस्त को बिहार में बना लिया बंधक, फिर करने लगे…