Who are IAS Rohini Sindhuri and IPS D Roopa ? Karnataka में दो महिला नौकरशाह IPS D Roopa और IAS officer Rohini Sindhuri के बीच चल रहे विवाद के दौरान अब दोनों के तबादले की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक आईपीएस D Roopa और आईएएस अधिकारी Rohini Sindhuri का तबादला कर दिया गया है. हालांकि दोनों को अभी तक कहीं पोस्टिंग नहीं मिली है. वहीं, आईपीएस रूपा के पति आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल का भी तबादला कर दिया गया है.
बता दें कि रविवार को जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो लोग काफी हैरान रह गए. तस्वीरें शेयर करते हुए रूपा ने दावा किया कि सिंधुरी ने खुद तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को निजी तस्वीरें भेजी थीं. रूपा ने सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए. वहीं सिंधुरी ने पिछले रविवार को बयान जारी कर कहा कि रूपा उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं.
कर्नाटक के सीएम तक पहुंची लड़ाई !
इतना ही नहीं, आईपीएस डी. रूपा ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी, कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया की लड़ाई को लेकर भी ट्वीट किया. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी नाराजगी जताई और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी.
उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में नौकरशाहों के बीच जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे भारत भर के नौकरशाहों को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया खातों को बंद करने की सलाह दें. उनके व्यक्तिगत विचार और प्राथमिकताएं अक्सर सरकारों के कामकाज में बाधा डालती हैं.
इतना ही नहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हम चुप नहीं बैठे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों इतना बुरा बर्ताव कर रहे हैं, आम लोग सड़कों पर भी ऐसा बर्ताव नहीं करते. यह बहुत ही खराब व्यवहार है. उन्हें अपने व्यक्तिगत मुद्दों पर जो करना है करने दें, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री भी इसके बारे में जानते हैं.
क्यों छिड़ी है जंग ?
Who are IAS Rohini Sindhuri and IPS D Roopa ?
Rohini Sindhuri 2009 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. वह अब तक कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इस समय वह स्थानांतरित होने से पहले हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त के रूप में काम कर रही थीं. इसके अलावा D Roopa की बात करें तो वह कर्नाटक हस्तशिल्प विकास निगम में एमडी के पद पर कार्यरत थीं, जिनका तत्काल तबादला भी कर दिया गया है.
यहां पढ़ें बाकी की कहानी—-
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक