शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले की अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद के एक कार्यक्रम में उस समय बवाल मच गया जब दो महिला पार्षद सीएमओ को मारने चप्पल लेकर दौड़ने लगी। सीएमओ जान बचाकर दफ्तर की ओर भाग गए। इसके बाद दफ्तर का मुख्य दरवाजा बंद कर महिला पार्षदों को रोक दिया गया। फिर भी बहुत देर तक वहां पर बवाल मचा रहा। वहां मौजूद कर्मचारी और अन्य लोगों ने किसी तरह महिला पार्षदों को रोका, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
दरअसल नगर पालिका परिषद अंतर्गत आवासीय भूमि पट्टा वितरण एवं 1 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे। नगर पालिका अमरवाड़ा वार्ड 4 और वार्ड 6 की महिला पार्षद दुर्गा वंशकार और दीपा सूर्यवंशी ने आरोप लगाया है कि जो आवासीय पट्टे वितरण किये जा रहे हैं वह पात्र लोगों को नहीं दिए जा रहे हैं। आपात्र लोग हैं उन्हें पट्टा दिया जा रहा है जिससे नाराज हो कर पार्षदों ने हंगामा कर दिया। वहीं सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने पर महिला पार्षदों ने सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ पड़ी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो महिला पार्षद दीपा सूर्यवंशी और दुर्गा वंशकार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी राजेंद्र धुर्वे, टीआई अमरवाड़ा ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक