सुरेंद्र जैन, धरसींवा। रायपुर के उरला क्षेत्र से धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान के मालिक को बातों में उलझाकर नकली सोने के बदले असली सोने का जेवर और 80 हजार रुपये नगद ठग लिए. घटना के बाद जब दुकानदार को धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तब तक दोनों महिलाएं फरार हो चुकी थीं. घटना ज्वेलर्स दुकान की CCTV कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, उरला मेन रोड स्थित मां बंजारी ज्वेलर्स में सोमवार शाम दो महिलाएं ग्राहक बनकर आईं. उन्होंने दुकान संचालक शांति लाल जैन (66 वर्ष) को अपना पुराना सोने का आभूषण दिखाया और बदले में नया आभूषण और 80 हजार रुपये नकद ले गईं. लेन-देन के कुछ समय बाद ज्वेलर्स को शक हुआ और जब उन्होंने दिए गए पुराने आभूषण की जांच करवाई, तो पता चला कि वह नकली है.

घटना की जानकारी मिलते ही ज्वेलर्स संचालक ने मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिला ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

देखें विडियो-