शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। कोरोना संक्रमण के बीच क्वारेंटाइन सेंटर से अच्छी खबर आई है. अकलतरा ब्लॉक के दो क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेट की गई महिलाओं ने बच्चियों को जन्म दिया है. दोनों जच्चे-बच्चे स्वस्थ हैं, और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी.

पहली खुशी तागा क्वारंटाइन सेंटर से आई, जब सुनैना पटेल को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया, जहाँ सुनैना ने पुत्री को जन्म दिया. मुड़पार निवासी सुनीता पति संतोष पटेल पुणे, महाराष्ट्र कमाने खाने गए थे. वापस लौटने पर उन्हें तागा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

वही दूसरी खुशखबरी शाम को आरसमेटा क्वारेंटाइन सेंटर से आई, जहां पहली बार मां बनी बीस वर्षीय कविता जोगी ने पुत्री को जन्म दिया है. कविता को भी प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लाया गया था. कोटमी सोनार निवासी कविता जोगी पति संतोष जोगी कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद, गुजरात से लौटे हैं. महिला चिकित्सक ललिता टोप्पो ने बताया कि दोनों जच्चे बच्चे स्वस्थ हैं, व जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी.