प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र के बरहुली गांव से आज गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बरहुली गांव निवासी स्व.बेचन राम के 39 वर्षीय पुत्र हरिमोहन राम तथा दूसरा पश्चिमी चंपारण बेतिया जिला का रहने वाला मंजूर बैठा का पुत्र मुनीर बैठा बताया जा रहा है।

खेत रोपते समय हुआ हादसा

घटना खेत में रोपनी के काम करने के दौरान घटित हुई। बताया जा रहा है कि मुनीर रोपनी कार्य करने के लिए गांव में पश्चिमी चंपारण बेतिया से आया हुआ था। वहीं मृतक हरिमोहन अपने खेत पर गया हुआ था और वह जब अपने घर को लौट रहा था तभी आसमान में बिजली कड़की और दोनों के ऊपर गिर गई, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

गांव में मचा कोहराम

दोनों के ठनका की चपेट में आने की दूरी 100 मीटर के आसपास होना बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्य परीक्षण के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जानकारी मिलते ही शहर के समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों का हुजूम सदर अस्पताल की ओर बढ़ चला।

मुआवजा देने की मांग

घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला परिषद के सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और तत्काल सरकारी मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि, मृतक हरिमोहन राम की माली हालत अत्यंत ही दयनीय है। उनके यकायक दुनिया छोड़ कर चले जाने से उनके छोटे-छोटे पांच बच्चें समेत पत्नी बेसहारा हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast : बिहार में भीषण गर्मी से राहत, आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी; बाढ़ से हालात गंभीर