प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में प्राथमिक विद्यालय मुण्डिका मनकारा रामपुर की सहायक अध्यापिका कुशल राणा के मातृत्व अवकाश को मंजूरी दे दी है. बीएसए रामपुर द्वारा 180 दिन के मातृत्व अवकाश को अस्वीकार किए जाने के आदेश को कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुशल राणा के मातृत्व अवकाश को मंजूर करते हुए नियमित वेतन भुगतान का आदेश दिया है. कोर्ट ने बकाया वेतन का भुगतान भी छह हफ्ते के भीतर करने के निर्देश दिए हैं. बीएसए रामपुर ने कुशल राणा का मातृत्व अवकाश अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि उनका कहना था कि शासनादेश के अनुसार, एक बच्चे के मातृत्व अवकाश की समाप्ति और दूसरे बच्चे के मातृत्व अवकाश की शुरुआत के बीच दो साल का अंतर होना चाहिए. इस आधार पर 9 अगस्त 2024 को उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – आसमान से ‘आफत’ की बरसात: बारिश से हाल-बेहाल, स्कूलें बंद, घर से बाहर न निकलने की हिदायत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएसए रामपुर के इस आदेश को रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा कि मातृत्व अवकाश के बीच दो साल के गैप का आदेश कानून के विरुद्ध है और यह याची के अधिकारों का उल्लंघन करता है. कोर्ट ने इस मुद्दे पर पहले से आए फैसले का हवाला देते हुए आदेश को अवैध करार दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक