कपिल मिश्रा, ले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में एक नागिन द्वारा दो साल पहले अपने नाग की हत्या करने वाले परिवार से बदला लेने का मामला सामने आया है। नागिन ने नाग को मारने वाले ग्रामीण के न सिर्फ बेटे को डंस कर मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसकी दोनों बेटियों को भी डंस लिया। हालांकि उसकी दोनों बेटियों की जान बच गई।

ग्रामीण एक ही परिवार में लगातार हो रही इन घटनाओं को नागिन का बदला मान रहे हैं। वहीं घटना के बाद से परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है।

इसे भी पढ़ेः MP में भू-माफिया पर फिर चला बुलडोजर, प्रशासन ने 12 करोड़ से बने घर-दुकान को तोड़ा

सांप के डसने के बाद बच्ची की जान बच गई

छह दिन में तीन बार किया हमला
मोहरा गांव के दयाचंद्र जाटव ने दो साल पहले घर में निकले किसी नाग को मार दिया था। 22 सितंबर को किसी जहरीले सांप ने दयाचंद्र के 14 साल के बेटे नीरज को सोते समय डंस लिया। परिवार के सदस्य इलाज की झाड़फूंक कराई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद 26 सितंबर को बेटी लक्ष्मी व 27 सितंबर को बेटी रवीना को डंस लिया। गनीमत रही कि दोनों लड़कियों की जान बच गई।

इसे भी पढ़ेः डेंगू पर MP की सियासत गर्मः पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हाथ में थामी फॉगिंग मशीन, सड़क पर उतरकर दवा का किया छिड़काव

ओझा बोला- बचना है तो घर छोड़ कर भाग जाओ 
दयाचंद्र और उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने़ कहा कि लगातार नागिन द्वारा डंसने की घटनाओं के बाद परिवार दहशत में है। परिजनों ने जब किसी ओझा को इस घटना के बारे में बताया तो उसने बताया है कि अभी घर में ऐसी और घटना और घटित होगी, अगर बचना है तो घर छोड़ कर चले जाओ।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः इस निर्दलीय विधायक ने जीत का किया दावा, कहा- कांग्रेस को अगर खंडवा लोकसभा जीतना है तो हमें दे टिकट

रात भर कर रहे चैकीदारी
परिवार व गांव वालों के अनुसार अब पूरा परिवार दहशत में है। ऐसे में जब पूरा परिवार रात को सो रहा है। एक व्यक्ति जाग कर उनकी चौकीदार करता है। ऐसे एक-एक करके पहरेदारी का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस ने ‘सुराज अभियान’ पर रोक लगाने की मांग उठाई, कहा- यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन