एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डलाइड 900 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे दो साल हो चुके हैं. इसी कड़ी में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक खास नोट भी लिखा है.

संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में फिल्म सेट की कई शानदार फोटो शेयर किया है. सामने आए फोटोज में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा, एनिमल के दो साल….’

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

Animal के बारे में

बता दें कि फिल्म एनिमल (Animal) एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर किया है. रणबीर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है.