हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी की पुरानी बस्ती पुलिस ने एक युवक की आत्महत्या के मामले में दो लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज किया है।
मामला चार साल पहले का है, गोवर्धन चौक महामाई पारा निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार सोनी ने 17 नवंबर 2016 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान मृतक दीपक सोनी की पेंट की जेब से सुसाइड नोट मिला था जिसे पीएचक्यू भेजकर उसका परीक्षण कराया गया। जिसमें मृतक की ही हैंड राइटिंग पाया गया।
मृतक दीपक सोनी के परिजनो के बयान तथा सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इस नतीजे में पहुंची कि जुए में हार की रकम वसूलने के लिए रानू चंद्राकर एवं रज्जु गिरिपुंजे के द्वारा मृतक को मानसिक और शारिरिक रुप से प्रताड़ित किया, मारपीट कर और धमकी देकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया गया। जिसकी वजह से दीपक सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
इसके आधार पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने रानू चंद्राकर और रज्जु गिरिपुंजे के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी रानू चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी रज्जु की तलाश की जा रही है।