रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर राम वन गमन रथ यात्रा और बाइक रैली का चंदखुरी माता कौशल्या के मंदिर में समापन होगा. इस अवसर पर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्री कार्यक्रम में मौजूद है.
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत सुकमा जिले से शुरु बाइक रैली आज सुबह रायपुर जिले के नयापारा में पहुंची. इस रैली का कई गांवों में स्वागत किया गया. इसी तरह कोरिया जिले निकली रैली भी माता कौशल्या की पावन धरा चंदखुरी पहुंच गई है. रायपुर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली के प्रति ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला और गांव-गांव में ग्रामीण रथयात्रा का पुष्प पंखुडियों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते नजर आए. जगह- जगह भगवान श्रीराम, सीता मैया और लक्ष्मण की प्रतिमा का अभिनंदन कर उनकी आरती की.