नितिन नामदेव, रायपुर। साय सरकार के दो साल पूरे होने पर अलग-अलग विभागों के आला अधिकारी विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं. इस कड़ी में सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 2 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सीमा को 15 क्विंटल को बढ़ाकर 21 क्विंटल किया है.

यह भी पढ़ें : साय सरकार के दो साल: सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताई राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास विभाग की उपलब्धि, 15,900 गांव में 10 लाख लोगों को किया जाएगा पट्टा वितरण…

सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि उपार्जन केंद्र में 25 लाख 49 हजार किसानों के माध्यम से धान का उपार्जन किया है. 25 लाख किसानों को 34 करोड़ 348 का भुगतान किया है. इसमें 12 हजार करोड़ रुपए की राशि पृथक से सम्मिलित है. इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली जुड़ी हुई है. केंद्रीय लक्ष्य 6 लाख 38 हजार मीट्रिक टन निर्धारित था. मिलर्स का भुगतान ऑनलाइन किया गया है.

उन्होंने बताया कि बीते 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हुई है. इस वर्ष 26 लाख 49 हजार किसान पंजीकृत हैं. 1 लाख 17 हजार 500 किसानों से 77 क्विंटल धान खरीदा है. 11 सौ 50 करोड़ का भुगतान किया गया है. राज्य के सभी किसान से धान लेने की प्रक्रिया जारी है. 9वें दिन आज बिना किसी बाधा के आज धान खरीदी की है. धान खरीदी के लिए तुम्हार टोकन शुरू किया है. 3 हजार टोकन जारी किया गया है. धान उपार्जन की समस्या के लिए सुविधा की गारंटी दी है.

रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 25 लाख में से 23 लाख किसानों की भूमि 5 एकड़ के अन्दर हैं, इन्हें लघु सीमांत किसान को टोकन जारी होगा. टोकन का जारी करने का समय 8 से 5 बजे तक टोकन जारी होगा. मोबाइल एप के माध्यम से टोकन जारी होगा. ऐसे किसान जिनके पास टोकन नहीं है, वो आकर ले सकते हैं. समितियों की जो व्यवस्था होगी, उसमें शुद्ध रूप से कमीशन दिया जाता है. जिसमें हमाल को 5 रुपए दिया जाता है. विगत वर्ष 2200 समितियों को 450 करोड़ जारी किया था.

खाद्य विभाग की सचिव ने बताया कि बैंक सर्विस के रूप में पैसा जारी किया है. लाल, पीले और हरे – ये तीन वो जगह है, जहां पर धान से संबंधित शिकायत की जाती है. अलर्ट सेंटर से निकलने वाले गाड़ियों पर नजर विभाग की रहेगी. PDS का संचालन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत हमने सभी सूचित किया है. कमी होने पर उन्हें व्यवस्था करवा सकते हैं. गरीबी राशन कार्ड में 11 लाख नए जुड़े है, जिससे 82 लाख सदस्य हो गए हैं. सरकार की सबसे कॉपरेटिव फ्रेंडली स्कीम है.

राशन कार्ड की जानकारी देते हुए रीना बाबासाहेब कंगालने बताया कि नए राशन कार्ड जारी करना है. जितने पुराने राशन कार्ड को हमने नवीनीकरण करवाना है. बायोमेट्रिक वैरिविकेशन हम करवाते हैं.