JHARKHAND/Dumka: झारखंड के दुमका में बकरा चोरी कर भाग रहे बंगाल के कुछ युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें पोल में बांधकर पिटाई की. आरोप है कि युवकों के पास से एक कार में बेहोशी की दवा भी बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से कार जब्त कर लिया. कार से मवेशियों को बेहोश करने वाली दवा भी बरामद की गयी है. पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी में सोमवार दोपहर खस्सी चोरी के आरोप में बंगाल के दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोगों ने दोनों को पोल में बांधकर पिटाई की, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. 

बताया गया कि लखीकुंडी इलाके में लगातार बकरी और खस्सी चोरी की घटनाएं हो रही थीं. इसी दौरान कार में सवार तीन युवक इलाके में पहुंचे. कार में पहले से एक खस्सी मौजूद था. तीनों अन्य खस्सी की तलाश कर रहे थे. तभी ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. संदेह होने पर घेराबंदी कर दो युवकों को कार समेत पकड़ लिया गया, जबकि तीसरा युवक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पोल में बांधकर पिटाई की. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़ाकर हिरासत में लिया.

पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है। कार में मवेशियों को बेहोश करने वाली दवा भी मिली है। मंगलवार को आरोपित वीरभूम जिले के दुबराजपुर निवासी फिरदौस और लाल बाबू को जेल भेजा जाएगा लखीकुंडी एरिया से लगातार बकरी और खस्सी चोरी हो रहे थे। दोपहर को कार में सवार तीन लोग आए। उनकी कार में पहले से ही एक खस्सी था। तीनों खस्सी की तलाश में थे, तभी लोगों की नजर पड़ गए। लोगों ने दो को कार समेत घर दबोचा और तीसरा भाग निकला। चोरी हुए खस्सी के मुआवजे की मांग को लेकर मुहल्ले की महिलाएं थाना पहुंच गईं. थाना परिसर में भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को नगर थाना भेज दिया, जहां उनसे पूछताछ जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m