रवि गोयल, शैलेंद्र श्रीवास, जांजगीर-चांपा. जिले में एक बार फिर सड़क खून से लाल हो गई. सोमवार को अकलतरा में हाइवा ने दो युवक चपेट में ले लिया. दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और दिन में भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग की.

घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटगढ़ की है. बताया जा रहा है कि मृतक सुनील कर्ष और सनी सिंह अकलतरा के ग्राम बाना के रहने वाले हैं, जो बाईक में किसी काम से अकलतरा आए हुए थे और अपने गांव की तरफ वापस जा रहे थे. इसी बीच ग्राम कोटगढ़ के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होने से दोनों सड़क में गिर पड़े और वर्धा पावर प्लांट के लिए कोयला ले जाने वाली हाइवा ने पीछे से इन्हें रौंद दिया.

घटना के बाद से हाइवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा चालू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर चौबीस घंटे भारी वाहनों का आना जाना है और आये दिन दुर्घटना होती रहती है. वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और दिन में भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. घटना की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश कर रही है. मगर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.

आपको बता दें कि रविवार को भी बाराद्वार में इसी प्रकार की घटना हुई थी, जिसमें भी बाइक सवार दो  युवकों ने ट्रक कुचल दिया था.